भोजपुर में कालाबाजारी चल रही है. सरकारी मेडिकल अस्पताल में. सानिया नाम की महिला एक डिलीवरी के लिए 2500 से 3000 रुपये मांग रही है और कहती है कि हम रात में अपने हाथों से दवा लगाते हैं. सुनने में आया है कि मोहम्मद फरहान गुलाबबाड़ी भोजपुर धरमपुर का रहने वाला है. अपने बेटे के जन्म के समय उनकी मृत्यु हो गई। पैसों के लालच में उसने बच्चे की हत्या कर दी. बेहोसी की हालत में डिस्चार्ज कर दिया डिस्चार्ज के समय कोई भी स्लिप नहीं दी बहा पे एक कर्मचारी बोल रहा था आप किसी को भी बुलाओ आप हमारा कुछ भी नहीं कर सकते सानिया ने पसंद के साथ मार पीट भी जिस बजह से हॉटो पे चोट भी आई थाना भोजपुर में तहरीर भी दी बहा से उनहें आसबासन देकर घर बापस भेज दिया सानिया के ख़िलाफ़ कोई भी कराबाई नहीं की है। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद
2,502 Less than a minute