A2Z सभी खबर सभी जिले की

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

आदर्श बार एसोसिएशन ने शनिवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

जनपद #सिद्धार्थनगर के तहसील डुमरियागंज की आदर्श बार एसोसिएशन ने शनिवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। अधिवक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। आदर्श बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र प्रसाद पाठक ने बताया कि 1971 में भारत के बलिदान से बांग्लादेश का अस्तित्व संभव हुआ, लेकिन आज वहां हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं।

ज्ञापन में भारत सरकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई की मांग की गई। अधिवक्ताओं ने हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों और उनके अपमान पर गहरी चिंता व्यक्त की। ज्ञापन सौंपने के दौरान कई आशीष श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, नदीम अहमद, सरस श्रीवास्तव, जलाल अहमद समेत आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!