अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बिहार मानवाधिकार आयोग एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के संयुक्त तत्वाधान में कारा के बंदियों के बीच विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कुमार दास वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुबोध कुमार सिंह केंद्रीय कारा अधीक्षक अरुण पासवान लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के चीफ मुकेश चंद्र सिन्हा लीगल डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ कृष्णा कुमार पाठक कारा के चंदन कुमार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी विकास कुमार हारून रशीद उपस्थित थे इस अवसर पर केंद्रीय कारा में बंदियों के बीच सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं केंद्रीय कारा गया के अधीक्षक द्वारा मानवाधिकारों के प्रति विधिक जागरूकता के संबंध में अवगत कराया गया इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने कहा कि बंदियों को विधिक सहायता के लिए में हर संभव मदद के लिए तत्पर हूं उन्होंने बंदियों से उनकी कठिनाइयां व मुश्किलों को जानने का भी प्रयास किया उनके निराकरण के लिए आश्वासन भी दिया l चंदन कुमार ने मानवाधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का समापन किया
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज