आगर-मालवा, 10 दिसम्बर/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज आगर-मालवा जिले के प्रवास के दौरान हेलीपेड ग्राम निपानिया बैजनाथ पर जनप्रतिनिधियां एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री जी के साथ आये सांसद श्री वीडी शर्मा का भी आत्मीय स्वागत् किया गया।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री नागर सिंह चौहान, विधायक श्री मधु गहलोत, पूर्व विधायक श्री गोपाल परमार, जिलाध्यक्ष श्री चिंतामण राठौर, श्री दिलीप सकलेचा, श्री प्रेम मस्ताना व अन्य जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, आईजी श्री उमेश जोगा, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, एसपी श्री विनोद कुमार सिंह, एसडीएम सर्वेश यादव अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।