रांची :- एक और जहां झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का आदेश दे चुके हैं । वही दुसरी ओर बिजली विभाग के द्वारा नया मिटर नहीं लगाने के कारण अत्यंत गरीब ग्रामीण सावना कोइरी, जयराम कोइरी एवं कैलाश पति कोइरी के उपर 6000 रू का जुर्माना लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है । यह सभी ग्राम बलवाडीह थाना सोनाहातु जिला रांची के रहने वाले हैं । अत्यंत गरीब ग्रामीण होने के कारण यह काफी परेशान हैं , इन्हें समझ में नहीं आ रहा क्या करें क्या ना करें । इस मामले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को संज्ञान लेना चाहिए और गरीब ग्रामीणों को जो परेशानी हो रही है उस परेशानी को दूर करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देना चाहिए ।
*संवाददाता* – राजीव कुमार तिवारी, वंदे भारत लाइव टीवी रांची झारखंड कि रिपोर्ट