A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेहरियाणा

थाना प्रभारी कालावाली ने गांव देसू मलकाना में नशे के प्रति किया जागरुक

थाना प्रभारी कालावाली ने गांव देसू मलकाना में नशे के प्रति किया जागरुक

लोकेशन कालावाली

रिपोर्टर इंद्रजीत
पुलिस अधीक्षक डबवाली के मार्गदर्शन में जिला पुलिस लगातार कर रही है आमजन को नशा के प्रति जागरूक
डबवाली 11 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व में प्रभारी थाना कालांवाली उप निरीक्षक रामफल ने गांव देसू मलकाना के ग्राम वासियों को नशे के बारे जागरूक किया । पुलिस अधीक्षक डबवाली के कुशल-मार्गदर्शन मे डबवाली पुलिस की टीमें पिछले काफी समय से जिले के अधिकतर स्कूलों/कॉलेजों एवं गांवों में इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुकी हैं ।
जागरूकता अभियान के दौरान उप निरीक्षक रामफल ने कहा की आजकल युवाओं में नशीली दवाओं को दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है और ये चिंता का विषय है। हमे नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम, नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूकता पैदा करने और नशे से दूर रह कर नशा मुक्त जीवन यापन करने का प्रण लेना चाहिए और कहा कि डबवाली पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर कार्रवाई कर नशीले पदार्थों की बरामदगी सुनिश्चित कर रही है। नशा तस्करों को किसी भी प्रारूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। नशा करने वालों, तस्करी एवं उन से जुड़े व्यक्तियों की भी विभिन्न स्रोतों से पहचान की जा रही है।
उप निरीक्षक रामफल ने सभी को व स्वयं बुराइयों से दूर रहकर आदर्श समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया । अगर उनके इलाके में कोई नशा बेचता है तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को देवें या कन्ट्रोल रुम न.7082014523 तथा 01668299100 पर । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा ।

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!