Uncategorized

योग युक्त भ्रष्टाचार मुक्त जिला बनाने के लिए आमरण अनशन

खगड़िया पूर्ण कालिक सेवा भारती जितेंद्र कुमार आज छठवें दिन से खगड़िया समाहारणालय के धरना स्थल पर आमरण अनशन करने को बैठे हैं पूर्णकालिक सेवा भारती जितेंद्र कुमार जी अलौली प्रखंड के अंबा इचारवा पंचायत के रहने वाले हैं जो पतंजलि योग के पूर्णकालिक सेवा भारती है अपनी मांगों को लेकर समाहारणालय  धरना स्थल पर अनशन को बैठे हैं। उन्होंने अपनी मांग को रखते हुए सरकार से प्राथमिक विद्यालय स्तर पर ही योग शिक्षा लागू करने की बिहार की सभी प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय को भारतीय शिक्षा बोर्ड से जोड़ने की 2021 से 2023 तक 14 अरब रुपए भारत सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा लोन से बांटी गई। जो बेरोजगारों को नहीं देकर पूंजीवादियों के बीच बांटा गया जिसकी जांच सीबीआई से होने की मांग की खगड़िया से कुशेश्वर स्थान दरभंगा रेलवे लाइन बिछाने में 162 करोड रुपए के स्थान पर 700 करोड रुपए लगा जिसकी वित्तीय अनिमित की जांच  सीबीआई ईडी से मांग की।  संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा मुख्य चौक चौराहे एवं प्रखंड मुख्यालय में लगाने की मांग की। सरकारी आम जमीन पर छोटे-छोटे लघु उद्योग एवं कुटीर उद्योग की स्थापना कर युवाओं को रोजगार से जोड़ने की मांग की 1947 के पहले और बाद में गलत जमाबंदी को तोड़ तोड़ा जाए और जमीन भूमिहीन किसानों एवं खेतिहर मजदूरों के बीच सूची बनाकर बांटने की मांग को लेकर आज 7 दिनों से ससमाहारणालय  के धरना स्थल पर आमरण अनशन पर बैठे हैं वहीं आमरण अनशन पर बैठे जितेंद्र कुमार ने बताया कि हम सात दिनों से समाहारणालय  धरना स्थल पर आमरण अनशन पर बैठे हैं लेकिन हमें देखने सुनने पूछने के लिए कोई भी जिला की जिला अधिकारी नहीं आए हैं ना ही हमें कोई देखने या पूछने के लिए कोई भी अधिकारी नहीं आए हैं अभी तक

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!