
सीकर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 17 मई से 25 जून 2025 तक पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में आयोजित जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरूचि, हस्तकला ,लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर में चेतन मिश्रा स्केटिंग प्रशिक्षक द्वारा बालक बालिकाओं को स्केटिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें जंप मारना, हर्डल्स में से निकलना, बैलेंस बनाना वह अन्य विधाओं का शानदार अभ्यास करवाया जा रहा है।
स्पोकन इंग्लिश का प्रशिक्षण दीनदयाल शर्मा द्वारा, जूट, सुतली से विभिन्न प्रकार के हैंडीक्राफ्ट आइटम बनाने का प्रशिक्षण डॉक्टर निकिता ढाका द्वारा दिया जा रहा है, इसके साथ-साथ योगाभ्यास का कार्य पवन कुमार शारीरिक शिक्षक द्वारा करवाया जा रहा है। इसके साथ-साथ विभिन्न दक्ष प्रशिक्षक द्वारा बालक बालिकाओं महिलाओं को अनेक प्रकार के हुनर सिखाए जा रहे हैं।