A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़महासमुंद

जिला स्तरीय पशु मेला सह प्रदर्शनी में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल*

जिला स्तरीय पशु मेला सह प्रदर्शनी में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल*

*जिला स्तरीय पशु मेला सह प्रदर्शनी में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल*

बसना,18 दिसंबर 2024/ विधानसभा बसना अंतर्गत ग्राम आर बी चीप मेन (भगतदेवरी) में पशुधन विकास विभाग के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय पशु मेला सह पशु प्रदर्शनी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। सर्वप्रथम उन्होंने पशुधन की पूजा अर्चना कर सर्वमंगल की कामना किए। इस दौरान मेला में उत्साह पूर्वक सभी पशु पालक अपने गाय,भैंस, भैंसा, बकरा,बकरी आदि पशुओं के साथ शामिल हुए।

कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, स्काउट गाइड संघ अध्यक्ष शीत गुप्ता,निज सचिव नरेन्द्र बोरे,भाजपा मण्डल सांकरा अध्यक्ष हलधर साहू, जिला पंचायत सदस्य अजय नायक, जनपद पंचायत पिथौरा सभापति सोहन पटेल, सलडीह सोसायटी अध्यक्ष रवि प्रकाश प्रधान, जीराभरन सोसायटी अध्यक्ष बाबूलाल साव, वरिष्ठ पशु चिकित्सक अधिकारी दीपक अग्रवाल, पशु चिकित्सक सहायक शल्यस दिनानाथ पटेल,शुभम डाहिरे,उप संचालक पशु चिकित्सा अंजना नायडू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष झाडूराम परमार, सरपंच प्रतिनिधि टिकेलाल भोई, गौरीशंकर पण्डा, खेमु अग्रवाल, भारद्वाज पटेल, हितेश पटेल, कांशीराम नायक, केशीलाल साव, नवीन पटेल, रणजीत निषाद, कंशराम पारेश्वर, ईश्वर पारेश्वर, रेवा शंकर पटेल, तुलाराम नायक, गोपीनाथ साहू, सत्यानंद पटेल, हेमंत पटेल, राज नारायण पटेल सहित बड़ी संख्या मे पशुपालक एवं ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!