Punjab में बड़ा हादसा, फ्लाईओवर पर पलटा ट्रक , बड़ा हादसा होते होते बचा
लुधियाना (पंकज कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ) : पंजाब में आज सुबह 9 बजे के लगभग भयानक हादसे की सूचना मिली है। लुधियाना में दिल्ली रोड ट्रांसपोर्ट नगर फ्लाईओवर पर एक ट्रक पलट गया और देखते ही देखते उसमें भयानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक दिल्ली रोड से जालंधर की ओर जा रहा था, तभी ट्रक का टायर फटने से ट्रक असंतुलित हो गया और फ्लाई ओवर पर पलट गया।
इस दौरान ट्रक में भयानक आग भी लग गई जिससे व धूं-धूं कर जलकर राख हो गया।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि, घटना के बाद से ड्राइवर मौके से भाग गया और आग वायर सर्किट लगने से बताया जा रहा है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया