
संवाददाता जिला ब्यूरो हेमन्त नागझिरिया की रिपोर्ट
बड़वानी।विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर ग्राम तलून में आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने जनजातीय समाज में सिकलसेल बीमारी की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी को इस बीमारी से बचाने के लिए जनजागरूकता जरूरी है। उन्होंने विवाह से पूर्व सिकलसेल के जेनेटिक कार्ड का मिलान अनिवार्य करने की अपील की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल संबोधन में सिकलसेल के लक्षण, उपचार और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उप मुख्यमंत्री डॉ. राजेन्द्र शुक्ल ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का संदेश पढ़ा और 1 जुलाई से 100 दिन का विशेष स्क्रीनिंग अभियान शुरू होने की घोषणा की।
कार्यक्रम में सिकलसेल से जूझ रहे लोगों ने अपने अनुभव साझा किए। दो पंचायतों के सरपंच एवं सीएचओ को शत-प्रतिशत जांच पूर्ण करने पर सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने ‘सिकल मित्र योजना’ का शुभारंभ किया, जिसके तहत चयनित सिकल मित्र गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलाएंगे।
इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकलसेल जागरूकता प्रदर्शनी भी लगाई गई।
मुख्य बिंदु:
विवाह से पूर्व सिकलसेल जेनेटिक कार्ड का मिलान आवश्यक
1 जुलाई से 100 दिन का विशेष स्क्रीनिंग अभियान
सिकल मित्र योजना का शुभारंभ
दो पंचायतों के सरपंच एवं सीएचओ सम्मानित
स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता प्रदर्शनी