
“मिशन अनुसंधान”
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार, आज दिनांक 19.06.2025 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नीमचक बथानी द्वारा अपने कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अतरी थाना के सभी अनुसंधानकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित की गई। बैठक के दौरान इन सभी अनुसंधानकर्ताओं के पास लंबित मामलों की गहन समीक्षा की गई। सत्यापित कांडों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, वारंट तथा कुर्की जैसी विधिक प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सभी लंबित पहलुओं पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए, मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
[yop_poll id="10"]