[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़नागपुरमहाराष्ट्र

छग•- तीन नए मंत्रियों ने बुधवार को राजभवन में शपथ ली

छग• में अब मुख्यमंत्री सहित कुल 14 मंत्री हो गए हैं

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

वंदेभारतलाइवटीवी न्युज नागपुर,गुरूवार 20/08/2025-: ===========///====/=/=======///==//=== छत्तीसगढ राज्य की भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री सहित अब कुल 14 मंत्री हो गए हैं। कल बुधवार 20 अगस्त को छत्तीसगढ के राजभवन में दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव जी, आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब जी, और अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल जी ने मंत्री की शपथ ग्रहण की। छत्तीसगढ में इन नए चेहरों को मंत्री पद देते हुए ओबीसी,एसी और वैश्य समाज के मतदाताओ को साधने की कोशिश की गई है। छत्तीसगढ सरकार के विषणुदेवसाय मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर राजनितिक विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने पुराने दिग्गजों को अब दरकिनार करते हुए नई युवा पीढ़ी को अवसर दिया जा रहा है। भाजपा ने वर्ष 2028 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर योजना बनाई है। साय जी मंत्रिमंडल में लाए गए इन चेहरों से आगामी समय में भाजपा को छत्तीसगढ राज्य में फायदा मिलने की उम्मीद की जा सकती है। छत्तीसगढ के पूराने वरिष्ठ नेताओं ने कुर्सी के लिए भरपूर कोशिश की फिर भी इस बार मंत्रीमंडल में उन्हें जगह नहीं मिल सकी । भाजपा ने दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव जी को मंत्री पद दिया है गजेंद्र जी स्वयंसेवक संघ से संबंध रखते हैं, छत्तीसगढ में यादव समाज को प्रतिनिधित्व देकर बिहार विधानसभा चुनाव में नजर रखने की कोशिश की है। आरंग विधानसभा सीट से खुशवंत साहेब जी सतनामी समाज से एक प्रभावशाली चेहरा हैं। खुशवंत जी को मंत्रीमंडल मे लाकर भाजपा एससी समाज को साधना चाह रही है। अंबिकापुर विधानसभा सीट से राजेश अग्रवाल जी को मंत्री पद दिया गया है। राजेश जी को मंत्रीमंडल में शामिल कर व्यापारी समाज को साधने की कोशिश की जा रही है। साय मंत्रीमंडल में नए चेहरों को शामिल करते हुए एक प्रकार से पीढ़ी परिवर्तन करने का प्रयास किया गया है। भाजपा मे यह परिवर्तन कोई नया नहीं है, भाजपा द्वारा लिए गए इस निर्णय से केंद्रीय, क्षेत्रीय नेतृत्व निर्णय की क्षमता साफ नजर आती है।

[yop_poll id="10"]

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!