
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। जिले में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण में थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई है।
फरियादी लीलाधर साहू पिता पंचम साहू उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम गुरैया थाना सुरखी जिला सागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह जिला चिकित्सालय सागर में लैब टेक्निशियन पद पर पदस्थ है। दिनांक 08/08/25 को दोपहर लगभग 2 बजे अपनी मोटर साइकिल होंडा ड्रीम न्यू (MP-15 MQ-7338) जिला चिकित्सालय परिसर में पार्क कर ड्यूटी करने गए थे। जब वे शाम लगभग 8 बजे ड्यूटी के बाद बाहर आए तो देखा कि उनकी मोटर साइकिल पार्किंग से चोरी हो चुकी थी।
जांच एवं कार्रवाई: रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा फरियादी को लेकर सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुँचा गया। यहाँ प्राथमिक फुटेज में संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जिसके बाद अधिक स्पष्टता हेतु स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम भेजा गया। स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम के itms एक्सपर्ट राहुल सिंह द्वारा अत्यंत कुशलता से वीडियो विश्लेषण किया गया। विश्लेषण के दौरान पाया गया कि संदिग्ध आरोपी पहले बिना बैग के दिखाई दिया और कुछ समय बाद बैग लेकर जाता हुआ दिखा। लगातार ट्रैकिंग करते हुए आरोपी को एक लॉज में जाते और वहां से बैग लाते हुए चिन्हित किया गया। सघन प्रयासों से आरोपी की पहचान शाकिर खान निवासी ग्राम भोंती थाना मदनपुर जिला ललितपुर (उ.प्र.) के रूप में हुई। आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से फरियादी की चोरी गई मोटर साइकिल बरामद कर फरियादी को सौंपी गई।
यह कार्यवाही सीसीटीवी पुलिस कंट्रोल रूम, स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम एवं थाना गोपालगंज पुलिस के समन्वित प्रयास और स्मार्ट वर्किंग का उत्कृष्ट उदाहरण है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया एवं जेल भेजा गया है।मोटरसाइकिल चोर सहित पकड़ने में निम्न अधिकारी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा,थाना प्रभारी गोपाल गंज श्री राजेंद्र सिंह कुशवाह ,उपनिरीक्षक नीरज जैन ,स्मार्ट सिटी से राहुल राजपूत,और प्रधान आरक्षक 13 11 सुनील आरक्षक 1203 रणवीर प्रधान आरक्षक 1302 अनिल प्रभाकर आरक्षक दशरथ आरक्षक अंकित शामिल रहे।