आगरा ब्रेकिंग
घटना से पहले ही आगरा पुलिस का बड़ा खुलासा ,
चोरी लूट करने वाले गैंग का किया खुलासा,
लूट और चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था गैंग ,
गूगल मैप के जरिए चिन्हित करते थे घर ,
गूगल मैप पर ही घर को चिन्हित करते लगाते थे फ्लैग ,
फिर फ्लैग के आधार पर रात में उन्हीं घरों को बनाते थे निशाना,
गैंग के चार सदस्य पुलिस ने किए गिरफ्तार ,
सदस्यों के पास से कुछ कागजात भी बरामद
कागजात में जेल में बंद शातिर लुटेरे और चोरों के लिखे नाम ,
जेल से छूटने के बाद इन लुटेरे और चोरों से करना था संपर्क
गैंग बढ़ाकर यूपी समेत अलग अलग प्रदेशों में लूट और चोरी करने की थी बढ़ी प्लानिंग
पुलिस हाईटेक तकनीकी से पकड़े शातिर,
पकड़े गए आरोपी लखनऊ,इटावा और बिहार के रहने वाले है चारों,
गैंग के सदस्यों पर 40 से ज्यादा मुकदमे है दर्ज
गैंग के चार सदस्य है गैंगस्टर ,पकड़े गए शातिर से अपराधियों की लिस्ट हुई बरामद,
अलग अपराधियों को गैंग में शामिल कर गैंग का कर रहे थे विस्तार,
थाना कमला नगर पुलिस ने किया खुलासा,