A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे
Trending

वाराणसी जिले के दालमंडी में चलेगा बुलडोजर, शुरू हुआ सर्वे, प्रशासनिक प्रयास जारी, सड़क की चौड़ाई कम मिली

वाराणसी जिले के दालमंडी में चलेगा बुलडोजर, शुरू हुआ सर्वे, प्रशासनिक प्रयास जारी, सड़क की चौड़ाई कम मिली

वाराणसी जिले के दालमंडी में चलेगा बुलडोजर, शुरू हुआ सर्वे, प्रशासनिक प्रयास जारी, सड़क की चौड़ाई कम मिली

चन्दौली  वाराणसी जिले में चौक से दालमंडी के बीच डेढ़ किलोमीटर सड़क की चौड़ाई के लिए सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। पहले दिन कुछ जगहों पर चौड़ाई छह फीट तक कम मिली है। इन पर दुकानदारों का कब्जा है। सर्वे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। इसके लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे कब्जेदार दहशतजदा हैं।

 

पुलिस की मौजूदगी में मंगलवार को नगर निगम और वीडीए की टीम दालमंडी पहुंची। टीम ने सड़क चौड़ीकरण का हवाला दिया और नापी शुरू कर दी। 1291 फसरी के रिकॉर्ड के अनुसार दालमंडी से चौक के बीच सड़क चौड़ी की जानी है। इस क्षेत्र में कई अवैध निर्माण हैं।

 

अवैध कब्जेदार हैं। इन सबके अभिलेख खंगाले जा रहे हैं। तमाम लोग ऐसे मिले, जिन्होंने मकान और दुकान की सीढि़यां सड़क तक बना ली है। नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक सड़क चौड़ी हुई तो नई सड़क से चौक जाना आसान हो जाएगा। जाम की समस्या नहीं रहेगी। दालमंडी में नगर निगम की भी कई दुकानें हैं। इनका किराया नगर निगम लेता है। सरकारी जमीन भी है, जिन्हें कब्जा मुक्त कराया जाना है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!