
नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक रही हंगामेदाविभिन्न समस्याओं को लेकर पार्षदों ने किया हंगामा
सुरुचि चुग पार्षद वार्ड नंबर 12 ने अपने कार्यकाल के 3 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी अपनी मांगों के लिए कोई ठोस कार्यवाही न होने से क्षुब्ध हो कर निम्नलिखित मांगो के लिए नगरपालिका की साधारण सभा का सांकेतिक बहिष्कार करने की घौषणा की।
एवम
भंडारण क्षमता नगरपालिका क्षेत्र की अति अपर्याप्त है जबकि वार्ड संख्या 5
1: जलदाय विभाग की वर्तमान वितरण एवम 23 वार्डो की वर्तमान जनसंख्या के हिसाब से 6. मैं तो वाटर वर्क्स की सुविधा तक नहीं है गर्मियों के दिनों में आपूर्ति 2 दिन तक नहीं आती पाइप लाइन जगह जगह से क्षतिग्रस्त है सीवरेज के गंदे पानी की सप्लाई वार्डो में हो रही है, अधिकारी फोन तक नहीं उठाते ।
2: क्षेत्र की जनसंख्या के हिसाब से सरकारी हॉस्पिटल में न तो कोई विशेषज्ञ महिला चिकित्सक है न ही शिशु रोग विशेषज्ञ,case बिगड़ते ही प्रसूता को स्वयं के साधन से जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है जिसमे गर्भवती महिला एवम नवजात दोनो की जान को खतरा बना रहता है।
3 कर्मचारियों के अभाव में श्रीविजयनगर में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों के लिए पिछले कई वर्षों से कोई भर्ती नही हुई है। जबकि वार्ड 25 हो चुके है पूर्व सरकार द्वारा जारी की गई भर्ती में श्री विजयनगर नगरपालिका के लिए नव स्थाई पदों का सृजन तक नही किया गया।
4: मंडी में 2 जनहानि होने एवम न जाने कितने लोगों को घायल करने के बावजूद आवारा गोवंश का अभी तक प्रशासन द्वारा कोई प्रबंध नही किया गया है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.