सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। निर्यापक मुनिश्री सुधासागर महाराज के पिच्छिका परिवर्तन समारोह में शामिल हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जहां उन्होंने गुरुवर का आशीर्वाद लेते हुए कार्यक्रम में आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सागर भूमि धन्य है जहां आप जैसे तेजस्वी संतो के चरण पड़े सागर में पिछले चार-पांच महीने से भक्ति की अमृत वर्षा आपकी कृपा से हो रही है मैं तो यह चाहता हूं कि गुरुवर सागर छोड़कर कहीं और न जाए।मंत्री राजपूत ने कहा गुरुवर की अनुपम कृपा से सब का मंगल हो सभी लोग स्वस्थ, खुश प्रसन्न रहें यही मेरी हार्दिक कामना है और गुरुवर की कृपा और आशीर्वाद इसी तरह हम सभी पर बना रहे। इस अवसर पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सिद्ध संतों के आगमन से हमारा सागर धर्म का संतों का दिव्या सागर बन गया है आप सभी का आशीर्वाद हम सागर वासियों पर बना रहे यही कामना हम सभी की है इस अवसर पर देवेंद्र फुसकेले, नेमी जैन, सुधीर गुरहा उपस्थित रहे।
2,509 Less than a minute