सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी छतरपुर पार्थ जैसवाल ने एसपी छतरपुर के प्रतिवेदन पर थाना ईशानगर अंतर्गत निवासी लक्ष्मनपुरा अनावेदक रूपसिंह यादव पिता दत्ती यादव, थाना बंशीया अंतर्गत निवासी व्यास बदौरा जानकी उर्फ बफ्फा दुबे पिता सरजू दुबे, निवासी व्यास बदौरा रामसेवक उर्फ कुच्ची दुबे पिता जानकी दुबे, थाना बमीठा अंतर्गत निवासी बमारी खून्नू राजा उर्फ विकाश सिंह पिता इन्द्रजीत उर्फ इन्द्रपाल सिंह बुन्देला, निवासी बमारी ब्रजेन्द्र सिंह उर्फ हल्के राजा पिता महेन्द्र सिंह बुन्देला, थाना बमनौरा अन्तर्गत निवासी दलीपुर गौरव प्रताप सिंह उर्फ वाणीराजा पिता हरिप्रताप सिंह ठाकुर, थाना बडामलहरा अंतर्गत निवासी बडामलहरा मंजू उर्फ अरविंद पटैरिया पिता कमलापत पटैरिया, थाना कोतवाली अंतर्गत निवासी छतरपुर हरगोविन्द तिवारी उर्फ छोटू पण्डित पिता कमलेश तिवारी, मुकेश कुशवाहा उर्फ मुक्के कुशवाहा पिता रामप्रसाद कुशवाहा, अन्नू उर्फ अनुरूद्ध सिंह घोष पिता उधव उर्फ उदे, आफताब उर्फ शालू खान पिता गनी खान, थाना सिविल लाईन अंतर्गत निवासी छतरपुर सोनू सूटर उर्फ सोनू पिता राधेलाल अहिरवार, अरबाज खान पिता लियाकत खान, थाना महाराजपुर अंतर्गत निवासी महाराजपुर सलमान खान पिता हसन खान, थाना बिजावर अंतर्गत निवासी एरोरा, उमेश दुबे पिता स्व. श्री बारेलाल दुबे, थाना हरपालपुर अंतर्गत निवासी अमां विक्रम सिंह यादव पिता अतर सिंह यादव, थाना चंदला अंतर्गत निवासी चंदला अशोक विश्वकर्मा पिता रामदीन विश्वकर्मा, थाना जुझारनगर अंतर्गत निवासी खेरा सूरेन्द्र सिंह पिता भगवत सिंह खेरा, बीरेन्द्र सिंह उर्फ बब्बू सिंह पिता रामऔतार सिंह, थाना नौगांव अंतर्गत निवासी सिंगरावन कलां विरख उर्फ बृष उर्फ विजय यादव पिता गुलाब सिंह यादव,निवासी झींझन बृजेन्द्र यादव पिता भुल्ला उर्फ भोला यादव, दीपक राय पिता रज्जू उर्फ राजाराम, निवासी दौरिया रमेश यादव पिता छिद्दी यादव, थाना अलीपुरा अंतर्गत निवासी करारागंज मूरत यादव पिता स्व. खुमान यादव, मक्खन कुशवाहा पिता लक्षमन कुशवाहा, निवासी टीला धीरज यादव पिता अमर सिंह यादव टीला, निवासी बृजकिशोर यादव पिता स्व. नारायणदास यादव, थाना गढ़ीमलहरा अंतर्गत निवासी पिडपा धीरेन्द्र उर्फ गन्नू यादव पिता घासीराम यादव, थाना गुलगंज अंतर्गत निवासी गोरा राय साब पिता हरपाल सिंह ठाकुर,थाना लवकुशनगर अंतर्गत निवासी लवकुशनगर अमन चंसोरिया पिता स्व. श्री राकेश चंसोरिया के विरुद्ध जिला बदर करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया कि उक्त आरोपी गम्भीर प्रकृति के हिंसा पूर्ण क्रियाकलापों में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के साथ लिप्त रहकर क्षेत्रीय जनता में भय एवं आतंक फैलाने के विचार से अपराध कारित करता है और भविष्य में भी संबंधित के द्वारा इस प्रकार के अपराधों के घटित होने की प्रबल संभावना है। इस प्रकार से आपराधिक रिकार्ड एवं आपराधिक कृत्यों तथा गतिविधियों के कारण आम नागरिक के मानव शरीर को सन्त्राश एवं भय की भावना उत्पन्न है, जिससे जनजीवन एवं जन-सम्पत्ति को खतरा उत्पन्न होकर लोकशांति भंग हो रही है। इस संबंध में जारी नोटिस का जवाब 27 दिसंबर 2024 को कलेक्टर न्यायालय में दोपहर 3 बजे समक्ष में प्रस्तुत कर बताएं कि क्यों ना म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3/5/6 के अन्तर्गत एक वर्ष के लिए छतरपुर जिले एवं समीपवर्ती सीमा पर लगे हुए जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित कर दिया जाए।
2,514 1 minute read