A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेखरगोन

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न

 

समय सीमा प्रकरणों की विस्तार से की गई समीक्षा

 

खरगोन :-19 से 24 दिसंबर तक चलने वाले सुशासन सप्ताह एवं मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में 23 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। उक्त कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आकाश सिंह, अपर कलेक्टर  रेखा राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह बारिया, संयुक्त कलेक्टर  सत्यनारायण दर्रे, हेमलता सोलंकी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे। 

बैठक में कलेक्टर  शर्मा ने कहा कि 2047 आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर खरगोन में क्या-क्या विकास होना है। खरगोन को हम सभी उस समय विकास किस शिखर भी देखना चाहते हैं इस प्रकार का विजन डॉक्यूमेंट बनाएं। साथ ही सभी विभागों को 05 वर्ष का विजन डॉक्यूमेंट बनाना है और इसे शेयर भी करना है। कलेक्टर  शर्मा ने विजन डॉक्यूमेंट 07 दिवस में तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यह डॉक्यूमेंट जिले की क्षमता एवं उपलब्ध संसाधनों के आधार पर तैयार करना है। उन्होंने कहा कि इन 25 वर्षाें में कम से कम पांच गुना विकास होगा। फसल उत्पादन एवं अन्य उपलब्ध संसाधनों का तकनीकी उपयोग कर अधिकतम विकास को प्राप्त करें। सुशासन के जितने भी आयाम है, उन सभी आयामों पर शासन की पैनी नजर है। सभी विभाग प्रमुखों को गंभीरता से कार्य करना है, जिससे सुशासन की अवधारणा के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। सुशासन सप्ताह के विभिन्न सूचकांक है जिसकी मॉनिटरिंग ऑनलाइन की जा रही है। सुशासन सप्ताह के दौरान शिविरों में होने वाली गतिविधियों को ऑनलाइन दर्ज करें। 

सुशासन दिवस को लेकर कलेक्टर  शर्मा द्वारा अभ्युदय दल का गठन किया है, जो जिला स्तर, जनपद स्तर एवं क्लस्टर स्तर एवं पंचायत स्तर पर रहेगा। इस दल में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को रखा गया है। टीएल बैठक की तरह ही ग्राम स्तर तक की सभी अभ्यूदय दल की बैठक होना चाहिए, ताकि आपसी समन्वय होकर सभी को बेहतर रूप से सुविधा उपलब्ध हो सके। इससे कम मेहनत में ज्यादा परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। कलेक्टर  शर्मा ने कहा कि इस दल समस्त कर्मचारी एक दल के रूप में सामूहिक प्रयास करें, जिससे सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त कर सके। 

ई-ऑफिस 06 महीने के अंदर प्रारंभ होने की संभावना है जिसके लिए हमारा जिला आग्रणी हो इसके लिए अभी से प्रयास करें। इसके लिए समस्त विभाग अपना एक नोडल अधिकारी एवं एक ऑपरेटर का नाम प्रस्तावित करें, जिन्हें प्रशिक्षण दिया जा सके एवं आवश्यक सामग्री उपकरणों की सूची तैयार कर ले। अब फाइलें ई माध्यम से ही चलेगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी विभागों को सार्थक पोर्टल पर ही उपस्थिति लेने के निर्देश दिए। फरवरी से वेतन इस आधार पर निकले ऐसे प्रयास करें। मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में जितने आवेदन आ रहे हैं उन सभी का निराकरण करें एवं शिविर के बाद भी आवेदन लेकर योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने का प्रयास करें। 

कलेक्टर  शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में ए ग्रेड जिले को प्राप्त होने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी एवं नवीन माह में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।                                     प्रवीण यादव की खबर 

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!