ब्रेकिंग न्यूज़
झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट
खाद वितरण की ड्यूटी पर गए लेखपाल के साथ ग्राम वासियों ने कर दी मारपीट
मामला तहसील गरौठा जिला झांसी के अंतर्गत आने वाले ग्राम धनोरा का है जहां पर राजस्व लेखपाल पद पर कार्यरत जितेंद्र चौधरी लेखपाल खाद वितरण की ड्यूटी पर गया था तो लेखपाल ने बताया की हम खाद्य वितरण के टोकन बांट रहे थे तभी ग्राम के ही कुछ उक्त दबंग लोग पर लेखपाल के पास आए और कहने लगे की हमें टोकन चाहिए जब लेखपाल ने कहा कि लाइन में आ जाइए तो उक्त लोगों ने गाली गलौज के साथ लेखपाल के साथ मारपीट कर दी जिसकी सूचना लेखपाल द्वारा पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शांति व्यवस्था बनवाई लेखपाल द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।