सिद्धार्थ नगर।
रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को 11 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन होने से दिन में लगभग 20 बार सिद्धार्थ तिराहे का फाटक बंद किया गया। इस दौरान शहर दो हिस्सों में बंट जाता था।जिम्मेदारों के अनुसार एक बार में रेलवे फाटक पांच से सात मिनट तक बंद किया जाता हैए जबकि इस दौरान जाम लगने से 20 से 25 मिनट तक लोगों को जाम से जूझना पड़ता है।
सोमवार से बस्ती रूट की 11 जोड़ी ट्रेनें सिद्धार्थनगर के रास्ते संचालित होनी थी। इस क्रम में 24 दिसंबर को 24 जोड़ी ट्रेन जिले से होकर निकाली गईं, जबकि अन्य दिनों में जिले से होकर लगभग 12 से 14 ट्रेनें दिन में संचालित होती हैं। इससे अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन होने से दिन में लगभग 20 बार रेलवे क्रॉसिंग बंद हुई। इससे पूरे दिन करीब दो से ढाई घंटे तक रेलवे फाटक गिरा रहा। फाटक गिरने से शहर में आने-जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। कई बार क्राॅसिंग गिरने से लोगों ने दूसरी तरफ जाने के लिए ओवरब्रिज का सहारा लिया। इससे उन्हें चार से पांच किमी अतिरिक्त चलना पड़ा।