महिला अधिवक्ता से बस्ते में की मारपीट
बांदा,। शहर कोतवाली क्षेत्र के कटरा कर्बला रोड निवासी अधिवक्ता 32 वर्षीय निवासी गुप्ता पुत्री राधायाम गुप्ता ने कोर्ट में फरियाद कर सुदामापुरी के राहुल सिंह पुत्र विशम्भर सिंह, विशम्भर सिंह पुत्र बोधन सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।महिला अधिवक्ता के मुताबिक, 29 अक्तूबर की सुबह 10 बजे मुखत्यारखाना स्थित बस्ता से आरोपितों ने गोद और स्टांप निकाला। इसका विरोध करने पर विशम्भर सिंह ने सिर में लोहे की नुकीली वस्तु मार दी, जिससे खून निकलने लगा। राहुल सिंह ने पकड़ कर थप्पड़ मारे। इसकी शिकायत कोतवाली में की। वहां सुनवाई न होने पर एसपी को शिकायती पत्र भेजा। कहीं भी फरियाद न सुने जाने पर कोर्ट में फरियाद कर रिपोर्ट दर्ज कराई।