*Dhanbad :* कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई बीसीसीएल, धनबाद कोयला उत्पादन व डिस्पैच के मामले में लक्ष्य से पीछे है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी को 45 मिलियन टन कोयला उत्पादन व डिस्पैच का लक्ष्य दिया गया है
25 दिसंबर 2024 तक कंपनी महज 28.26 मिलियन टन ही कोयला उत्पादन व 27.56 मिलियन टन डिस्पैच कर पाई है. यानी वार्षिक लक्ष्य पाने के लिए कंपनी को वित्तीय वर्ष के बाकी 95 दिनों में 17.44 मिलियन टन कोयला डिस्पैच करना होगा.
बीसीसीएल में दो को छोड़ बाकी सभी एरिया कोयला उत्पादन व डिस्पैच के मामले में लक्ष्य से पीछे चल रहे हैं. सिर्फ बरोरा व ईजे एरिया ही लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन कर रहा है. सीएमडी समीरन दत्ता ने सभी एरिया के जीएम को उत्पादन में तेजी लाने के लिए सभी संभव उपाय करने का निर्देश दिया है, ताकि बाकी बचे 95 दिनों में उत्पादन लक्ष्य हासिल किया जा सके. खराब प्रदर्शन करने वाले एरिया के जीएम को उन्होंने कड़ी हिदायत दे रखी है.
वार्षिक लक्ष्य के हिसाब से कंपनी को हर दिन 1.35 लाख टन कोयला उत्पादन व 1.40 लाख टन डिस्पैच करना है. लेकिन कंपनी फिलहाल औसतन हर दिन 1.10 लाख टन कोयला का उत्पादन व 1.15 लाख टन डिस्पैच कर पा रही है. यानी हर दिन 25 हजार टन कम उत्पादन हो रहा है. आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के बरोरा व ईजे एरिया को छोड़कर बाकी सभी एरिया उत्पादन व डिस्पैच लक्ष्य से पीछे हैं. सबसे खराब प्रदर्शन गोविंदपुर, सीबी, कतरास, सिजुआ, लोदना व डब्ल्यूजे एरिया का है