A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीदेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनरामगढ़लाइफस्टाइलसरायकेला

सत्संग उपासना केंद्र उर्जित्पा, जंगीपुर, नगर उन्टारी में सत्संग सह भंडारा का आयोजन किया गया।

विश्व ध्यान दिवस 21 दिसंबर के शुभ अवसर पर श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी के अनुयायियों द्वारा सत्संग उपासना केंद्र उर्जित्पा, जंगीपुर, नगर उन्टारी में सत्संग सह भंडारा का आयोजन किया गया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर से विश्व ध्यान दिवस 21 दिसंबर के शुभ अवसर पर श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी के अनुयायियों द्वारा सत्संग उपासना केंद्र उर्जित्पा, जंगीपुर, नगर उन्टारी में सत्संग सह भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शंख ध्वनि,वंदे पुरुषोत्तम ध्वनि,दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात संध्या कालीन प्रार्थना,समवेत नाम जप ध्यान , सत्यानुशरण ग्रन्थ पाठ नारीनीति ग्रन्थ पाठ,शाश्वती ग्रन्थ पाठ किया गया।भजन कीर्तन कार्यक्रम में धृति सुंदर लाल,विवेक शर्मा ,पूजा देवी,दीपमाला अंबष्ट ,माला मां के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया।

  • इष्ट चर्चा करते हुए सत्संगी माया मां ने कहा कि श्री श्री ठाकुर जी का दीक्षा ग्रहण कर सत्य के पथ पर चलते हुए अच्छे कर्म कर अपना जीवन को सार्थक करना है। क्योंकि कर्म ही पाने की जननी है।सत्संगी अखिलेश दा ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को प्रति दिन ईश्वर का नाम जप एवं ध्यान ,सत्संग करना चाहिए। ऋत्विक विजय नंदन सिन्हा ने कहा कि सर्वप्रथम अपने आप पर ध्यान देना चाहिए।यह मानव को स्वस्थ रहने के लिए यजन, याजन, ईष्टभ्रीति करना चाहिए।अपने गुरु की पूजा अभेद्य कवच है।ईश्वर की दीक्षा ग्रहण कर , शिक्षा प्राप्त करके सुविवाह करना चाहिए। परमपिता के आदेश का पालन कर ,सभी जीवों से प्रेम करना चाहिए।सभी लोगों का सम्मान करने से अपना भी सम्मान प्राप्त होता है। अपने घर को स्वर्ग बनाना चाहिए।सत्संग का संचालन कर रहे ऋत्विक धृति सुंदर लाल ने कहा कि ऋषि तपस्वियों ने अधिक से अधिक ईश्वर नाम जप एवं ध्यान करते थे, इसीलिए वे दीर्घायु होते थे , पुनः उन्होंने कहा कि ईश्वर नाम मनुष्य को तीक्ष्ण बनाता है और ध्यान ग्रहण करने की क्षमता बढ़ाता है।मन को एकाग्र चित करके आज्ञाचक्र में ध्यान करना चाहिए । वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजेश चौबे ने भी ईश्वर नाम तथा ध्यान का वर्णन किया।सत्संग कार्यक्रम के पूर्व दीक्षा कार्यक्रम,घड़ा फोड़ प्रतियोगिता, सूई धागा प्रतियोगिता, टॉफी रेस प्रतियोगिता,किया गया।घड़ा फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम चंद्रावती मां, द्वितीय माला माँ,तृतीय विमला मां को स्थान मिला। टॉफी रेस प्रतियोगिता के प्रथम ग्रुप में सुजय कुमार को प्रथम, प्रेरणा कुमारी को द्वितीय,तथा अंजली कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ,तथा इसी प्रतियोगिता के द्वितीय ग्रुप में आंचल कुमारी को प्रथम,आशु कुमारी को द्वितीय,तथा अंजनी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सूई धागा प्रतियोगिता के प्रथम ग्रुप में पूजा देवी प्रथम,मंजू देवी द्वितीय,निशा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त हुआ तथा इसी प्रतियोगिता के द्वितीय ग्रुप में अदिति कुमारी प्रथम,आशु कुमारी को द्वितीय स्थान,तथा शालु कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।सभी विजेता प्रतिभागियों को जैन कंपनी के मैनेजर उमा शंकर सिंह तथा ऋत्विक विजय नंदन सिन्हा के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।सत्संग कार्यक्रम में श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से सत्संगी बृंद उपस्थित हुए थे।जय राधे राधे गायन एवं जय उदघोष के साथ कार्यक्रम का विश्राम किया गया। आयोजित भंडारा कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने महा प्रसाद को ग्रहण किया।सत्संग में राज कुमार दा,संजय दा ,राहुल दा,शक्ति दास सिन्हा ,धृतिदीप,राकेश दा पप्पू जायसवाल,अजय दा, श्रवण कुमार, चंचला गुप्ता,राकेश वर्मा,अनिता देवी,निर्मला मां, संगीता देवी, दीपमाला, चांदनी कुमारी,सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Vande Bharat Live Tv News
Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!