पीसीएस प्री परीक्षा के दौरान एक सेंटर पर निरीक्षण करने पहुंचेडीएम अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल।
मुरादाबाद में 29 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस-प्री कीपरीक्षा शुरू हो गई है। 12846 अभ्यर्थी परीक्षा देनेपहुंचे हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह9:30 बजे से 11:30 बजे और दूसरी पाली 2:30 बजेसे 4:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा केकड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
मुरादाबाद में सुबह परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहलेसे ही परीक्षा केंद्रों पर पुलिस तैनात है। सेक्टर मजिस्ट्रेटभी तैनात किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटऔर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। 15इंस्पेक्टर, 50 सब इंस्पेक्टर और 200 महिला एवं पुरुषकांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है।
परीक्षा में कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस न ले जा सके,
इसके लिए अभ्यर्थियों की सघन जांच की गई है। महिलाअभ्यर्थियों के कुंडल उतरवा लिए गए। हाथ की घड़ी,डिजाइनर पैन हटवा दिए। कान तक में झांककर देखागया है। ताकि कान के अंदर कोई इलेक्ट्रिनिक डिवाइसन छुपी हो।
अभ्यर्थियों के जूते उतरवाकर चेक किया गया। सघनजांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में एंट्री दीगई।