अंबियापुर चौराहे पर के निकट पुलिया वाले महादेव मंदिर पर भक्तों ने कराया भंडारा श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
बदायूं बिल्सी। नगर के अंबियापुर चौराहे पर स्थित सम्राट अशोक चौक के निकट पुलिया वाले महादेव मंदिर पर आज शनिवार को भक्तों ने बाबा का विशाल भंडारे का आयोजन किया। और प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। विशाल भंडारा बहुत ही धूमधाम से शाम तक प्रभु की इच्छा तक चलता रहा। भंडारा करने वाले भक्तों का कहना है कि जो भी भक्त पुलिया वाले महादेव मंदिर पर अपनी मनोकामना को लेकर आते वह शीघ्र ही पूर्ण हो जाती है। बाबा महादेव बहुत ही सच्चे है इसलिए मान्यता अधिक होने से यहां भक्त आएदिन भंडारे कराते रहते है भंडारा प्रारंभ होने से पहले भक्तों ने महादेव को भोग लगाया। उसके बाद कन्याओं को सहभोज कराया गया। इसके बाद प्रसाद का वितरण शुरु किया गया।
बदायूं रिपोर्ट विवेक चौहान
2,504 Less than a minute