A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

किशोर बंदियों के साथ खेले जिला जज औरDM-SSP: नन्हीं उम्र के नादान ‘गुनहगारों’की मुख्य धारा में वापसी को ‘हम भी अच्छेनागरिक’ मुहिम

क्रिकेट बैट पर हाथ आजमाते मुरादाबाद के डीएम अनुज सिंह।

मुरादाबाद में जिला जज और डीएम-एसएसपी नेमिलकर एक शानदार पहल की है। छोटी उम्र में गुनाहकी दलदल में जा धंसे नासमझों के न्हें कदमों को मुख्यधारा की तरफ मोड़ने की कोशिश शुरू हुई है। जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण ने ‘हम भी अच्छे नागरिक’टाइटल इसे शुरू किया है। इसी के तहत रविवार कोमुरादाबाद की रिजर्व पुलिस लाइन में खेल प्रतियोगिताका आयोजन किया गया।

बाल अपचारियों के लिए पुलिस लाइन में क्रिकेटसे लेकर फुटबाल तक के मैच रखे गए। इस दौरानअधिकारी भी खेल के मैदान में उतरने से खुद को रोकनहीं सके। डीएम अनुज सिंह और एसएसपी सतपालअंतिल ने भी फूटबॉल और क्रिकेट बैट पर हाथआजमाए। अफसरों की इस पहले ने बाल अपचारियोंके चेहरों पर मुस्कूराहट बिखेर दी है। उम्मीद है कि इसतरह की कोशिशें इन्हें अपराध की दलदल से निकलकरमुख्य धारा में वापसी करने और अच्छा नागरिक बनने मेंमददगार साबित होंगी।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!