स्वर्गीय चेतराम उस्ताद (असैया दादाजी) की पुण्यतिथि के अवसर पर एवं अन्य स्वर्गीय उस्तादों की स्मृति में जय बजरंग व्यायाम शाला बगरई के तत्वाधान में असैया परिवार के द्वारा आगामी 29 दिसंबर 2024 दिन रविवार सुबह 11:00 से 4:30 तक को ग्राम बगरई (धरमपुर) चरगवा रोड जबलपुर में विशाल इनामी दंगल का आयोजन होने जा रहा है!
चैंपियन कुश्ती 5100 और एक बड़ी शील्ड
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
नीरज सिंह ठाकुर (विधायक बरगी) संजय यादव (पूर्व विधायक) मालगुजार गोवर्धन राय (पूर्व सरपंच) महिपाल सैनी (उस्ताद) जबलपुर
कार्यक्रम के आयोजक – असैया परिवार