वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने गाजीपुर जिले के जन भारती महाविद्यालय, तलवल के परीक्षा केंद्र को सामूहिक नकल के आरोप में निरस्त कर दिया है।
यह कार्रवाई मोबाइल के जरिये नकल करने की शिकायतें मिलने पर की गई है। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार महाविद्यालयों के छात्रों का परीक्षा केंद्र बदल दिया।
विश्वविद्यालय से संबद्ध स्नातक और स्नातकोत्तर के विषम सेमेस्टर 2024-25 की मुख्य परीक्षाएं चल रही थीं। जन भारती महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर शनिवार को चार महाविद्यालयों के छात्र परीक्षा दे रहे थे, जिनमें जन भारती महाविद्यालय तलवल, जेबी महाविद्यालय खनकीचक, लूटावन महाविद्यालय सकरा जैतपुरा और श्री धनेश्वर महाविद्यालय कुसमी खुर्द सिरगिठा शामिल हैं। अब इन महाविद्यालयों के छात्रों की परीक्षा 23 दिसंबर से दशरथ संस्थान हरिहरपुर कनारी गाजीपुर में आयोजित की जाएगी।
सूचना मिलने पर उड़ाका दल ने केंद्र पर छापा मारा और सामूहिक नकल की पुष्टि की। इस घटना की रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेजी गई, जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने तत्काल केंद्र को निरस्त करने का आदेश जारी किया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी महाविद्यालयों को निर्देश जारी कर सुनिश्चित किया है कि आगे किसी परीक्षा केंद्र पर ऐसी गतिविधियां न हों।
2,504 Less than a minute