A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमछत्तीसगढ़धमतारीलाइफस्टाइल

कुरूद के शांति नगर गौठान के पास ताश जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा, जुआरियों से 1लाख 23 हजार रुपये किया जप्त

श्रवण साहू,कुरूद। कुरूद पुलिस ने शांति नगर गौठान के पास जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शांति नगर गौठान के पास ताश जुआ खेल रहे कि सूचना मुखबिर से मिली। सूचना पर तत्काल एसडीओपी के हमराह टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान शांति नगर गौठान के पास रेड कार्यवाही कर आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती जुआ खेलते रंगे हाथ मील। 12 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 18010 रूपये, 09 नग मोबाईल कीमती 30,000 रूपये, 04 नग मोटर सायकिल कीमती 55000 रूपये कुल 1023010 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना कुरूद में धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

पकड़े गए जुआरियों में निक्कू ऊर्फ बंटी चन्द्रा पिता उमेश उम्र 22 वर्ष बजरंग चौक कुर्मी पारा कुरूद, चुरामन सिन्हा पिता सीताराम उम्र 40 वर्ष गांधी चौक कुरूद, हेमलाल लहरे पिता स्व० थान सिग उम्र 30 वर्ष शांति नगर कुरूद, महेन्द्र निर्मलकर पिता पंचराम उम्र 28 वर्ष पचरीपारा कुरूद, यशवंत साहू पिता शेखन लाल उम्र 30 वर्ष सा० गांधी चौक कुरूद युगल किशोर निर्मलकर पिता कृष्ण कुमार उम्र 25 वर्ष सा० गांधी चौक कुरूद,तुलसी बारले पिता पुनीत राम उम्र 46 वर्ष सा० धोबनीपारा कुरूद,त्रिलोक कुमार ढीमर पिता हेमलु राम ढीमर उम्र 27 वर्ष सा० संजय नगर कुरूद के देवआशीष मानिकपुरी पिता नारायण दास उम्र 24 वर्ष सा० गांधी चौक कुरूद, राहुल ध्रुव पिता पवन उम्र 21 वर्ष सा० पचरी पारा कुरूद, करण निर्मलकर पिता नारायण उम्र 26 वर्ष सा० पचरीपारा कुरूद, हिमांशु साहू पिता नरेश उम्र 19 वर्ष सा० गांधी चौक शामिल है।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी कुरुद रागिनी मिश्रा, निरी.चन्द्रकांत साहू, प्रआर. हरीश साहू,शेषनारायण साहू,सोहन ध्रुव, जयप्रकाश कन्नौजे, राम सेवक बंबोड़े, आरक्षक पूनम सोनवानी, जितेंद्र चन्द्राकर, संतोष ध्रुव, संदीप पांडेय, लुकेश सिन्हा कुरुद पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!