दुद्धी सोनभद्र _सोनभद्र के दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली में स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक महबूब आलम एवम् विद्यालय के छात्राओं द्वारा ध्वज शिष्टाचार से हुआ शुभारंभ है।
इसमें प्रथम दिवस स्काउट गाइड प्रार्थना, झंडा गीत के साथ ही स्काउट गाइड प्रशिक्षण का प्रथम दिन शुरुवात किया गया।स्काउटिंग के सिद्धांत ,स्काउटिंग के इतिहास ,नियम, प्रतिज्ञा, गांठ फास बंधन और प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताया गया। इसमें शिविर संचालक सत्यनारायण कन्नौजिया जिला स्काउट कमिश्नर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र/ छात्राओं को स्काउटिंग के विशेष नियमों को, सिद्धांतों एवं उसके इतिहास पर प्रकाश डाला ।वहीं प्रशिक्षक रामरक्षा ब्लॉक स्काउट मास्टर ने सभी छात्राओं को सिटी संकेत, एवं खोज के चिन्ह एवम् प्रथम सोपान के गांठ की जानकारी दिए।वही विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार कन्नौजिया ने उपस्थित छात्र छात्राओं को शिविर के नियम,टोली का गठन व उस टोली का नामकरण कराए।कल दूसरे दिन टेंट निर्माण,पुल निर्माण, टावर निर्माण,एवम् हस्त कला प्रदर्शनी की जानकारी दी जाएगी।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक जयप्रकाश शर्मा,अमित मिश्रा,अवधेश कुमार,झारीलाल यादव,कृष्ण कुमार, कृष्णमुरारी,अभीषेक कुमार,नीतीश कुमार,धर्मदेव यादव,शंभूनाथ गुप्ता सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
2,555 Less than a minute