छत्तीसगढ के जीपीएम जिले मे फर्जी कृषि अधिकारी बनकर कृषि उपकरण दिलवाने के नाम पर ठगी किये जाने का एक मामला सामनेआया है।प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार मामला छत्तीसगढ के जीपीएम जिले के गौरेला थाना अंतर्गत का है। केवंची निवासी विमलेश कुमार और पीपरखुटी निवासी देवान सिंह समेत कई किसानो ने गौरेला थाना मे मे कृषि योजना के अंतर्गत कृषि उपकरण दिलवाने के नाम पर ठगी किये जाने की शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी अनुसार पीपरखुटी निवासी देवान सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि फर्जी कृषि अधिकारी बनकर धनगवां निवासी राम प्रसाद रविदास ने उनके साथ ठगी की । आरोपी ने शासन की योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा सोलर पंप पाइप तार कृषि योजना के अंतर्गत दिलवाने की बात करते हुए सोलह हजार रूपय की राशि ले ली। आगे की कार्रवाई के नाम पर पीडितो से लगभग 34हजार की ठगी कर लिया। इस ठगी मे बढ़ावनडांड के अन्य किसान भी ठगे गए। जिनसे आरोपी ने हजारों रूपय की ठगी किया। जानकारी अनुसार आरोपी के के चक्कर मे पकरिया गांव के किसान भी फंस गए। किसानों की शिकायत पर गौरेला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर 318, 319 बीएनएस का अपराध दर्ज कर फर्जी कृषि अधिकारी बनकर ठगने पर राम प्रसाद रैदास को गिरफ्तार भी कर लिया है।
2,500 Less than a minute