सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । अग्निवीर सेना भर्ती के लिए युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है तीसरे दिन भिंड, निवाडी और शिवपुरी जिले के 1006 युवाओं ने दौड़ में भाग लिया जिसमें से 317 ने की दौड़ पास की। 08 जनवरी 2025 को अग्निवीर भर्ती रैली का तीसरा दिन था, जिसमें मध्यप्रदेश के भिंड, निवाडी और शिवपुरी जिला के 1289 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे जिनमें से 1006 उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज की। उम्मीदवारों ने एक दुसरे से प्रतिस्पर्धा करने में बहुत उत्साह और शारीरिक दृढ़ता दिखाई और जिसमे 317 युवाओं ने दौड़ पास की। इन दौड़ पास उम्मीदवारों को इस के बाद शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्यवाही और मेडिकल की प्रक्रिया से गुजरना होगा। जिला प्रशासन सागर और सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त सहयोग से भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है तथा युवाओं में इस रैली भर्ती के प्रति अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी केवल योग्यता के आधार पर होती है अतः जालसाजों के झांसों में ना आए। 9 जनवरी को भर्ती रैली के चौथे दिन छतरपुर के 261, मुरैना के 240, टीकमगढ़ के 288, सागर के 549 समेत कुल 1338 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
2,506 Less than a minute