[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में हजारों संतों व भक्तों ने चाय-नाश्ते के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण किया विश्व का सबसे बडा आयोजन होता है महाकुंभः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज

श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में हजारों संतों व भक्तों ने चाय-नाश्ते के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण किया विश्व का सबसे बडा आयोजन होता है महाकुंभः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

प्रेस विज्ञप्ति
प्रतिनिधि प्रयागराज
उत्तरप्रदेश

श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में हजारों संतों व भक्तों ने चाय-नाश्ते के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण किया
विश्व का सबसे बडा आयोजन होता है महाकुंभः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज

प्रयागराज
श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर द्वारा सेक्टर 20 संगम लोअर मार्ग शास्त्री ब्रिज के नीचे कुंभ मेला क्षेत्र में श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर लगाया गया है। शिविर में बुधवार को मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य में भगवान का अभिषेक, पूजन, हवन व रुद्र महायज्ञ का आयोजन हुआ। उसके बाद प्रातः 8 बजे मेले में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए चाय-नाश्ते का वितरण किया गया। प्रातः 9 बजे खिचडी का वितरण किया गया। दोपहर 12 बजे से भोजन प्रसादम की व्यवस्था हुई जिसमें हजारों संतों व भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सांय भी चाय का वितरण किया गया और दसके बाद भोजन प्रसादम की व्यवस्था रही। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि महाकुंभ भारत ही नहीं पूरे विश्व का सबसे बडा धार्मिक व आध्यात्मिक आयोजन है। महाकुंभ जहां पूरे विश्व को एक ही परिवार का सदस्य बना देता है, वहीं यहांआकर जाति-धर्म उंच-नीच, अमीर-गरीब की दीवार भी टूट जाती है। यह ऐसा आयोजन है, जो धर्म, भक्ति व आध्यात्म की अलख जगाने के साथ आपसी एकता व सौहार्द की मिसाल भी कायम करता है। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश के करोडों संत व भक्त आएंगे। उनकी सेवा के लिए ही श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर ने मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग व उपाध्यक्ष अनुज गर्ग के सहयोग से यह शिविर लगाया जो 5 फरवरी तक चलेगा।शिविर में रोजाना हजारों संत व भक्त प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। शिविर में महंत मुकेशानंद गिरि महाज, अम्बुज त्यागी अमित शर्मा अभिषेक पांडे सूर्यानंद गिरि, मिश्रा जी आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है।

वंदे भारत लाईव्ह टीव्ही न्यूज,नागपूर
एडिटर
इंडियन कौन्सिल ऑफ प्रेस,नागपूर
Journlist
प्लॉट न:-१८/१९,फ्लॅट नं:-२०१,Harmony emporise Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur -४४००१५

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!