A2Z सभी खबर सभी जिले की

संभल के बाद मुरादाबाद में भी प्राचीन कुएंकी खुदाई: हिंदू पक्ष ने प्रशासन से कहा-मुसलमानों ने प्राचीन कुएं को पाटा, शिवमंदिर के बाहर निकला कुआं

संभल के बाद मुरादाबाद में प्राचीन कुएं की खोदाईका काम शुरू हो गया है। यहां ग्रामीणों ने पुलिस सेशिकायत की थी कि शिव मंदिर के बाहर स्थित प्राचीनकुएं को मुसलमानों ने जबरन पाट दिया था। इसके बादएसडीएम के आदेश पर बुधवार को सुबह करीब 6 बजेभारी फोर्स की मौजूदगी में कुंए की खुदाई काम शुरूहुआ है। 4 घंटे की खुदाई के बाद यहां मंदिर के बाहरकुआं मिला है।

संभल में वावडी की खुदाई के बाद अब मुरादाबाद में भीप्राचीन कुएं की खुदाई का काम शुरू हो गया है। मामलामुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में स्थित गांव रतनपुरकला का है। ग्रामीणों ने कहा था कि गांव में शिवमंदिर के पास प्राचीन कुआं था। गांव में हिंदू आबादीअल्पसंख्यक है।हिंदुओं की संख्या घटने के बाद मुसलमानों ने इस कुएको पाटकर बंद कर दिया था। संभल में कुओं औरवावड़ी की खुदाई के बाद इस गांव के लोगों ने भी प्राचीनकुएं की खुदाई की मांग की। हिंदू पक्ष ने प्रशासन सेकहा कि वो इस कुएं में पूजा पाठ करते थे। इसलिए कुएंको खुदवाया जाए।

शिकायत मिलने के बाद बुधवार को सुबह करीब 6 बजेएसडीएम बिलारी विनय कुमार, सीओ हाईवे कुलदीपगुप्ता पाकबड़ा और आसपास के कई थानों की फोर्सलेकर रतनपुर कला पहुंचे। यहां जेसीबी की मदद से कुएंकी खुदाई का काम शुरू कर दिया गया।

जिस समय खुदाई का काम शुरू हुआ, ज्यादातर लोगसोए हुए थे। दिन निकलने से पहले ही पहले ही जेसीबीकी मदद से प्रशासन ने यहां खुदाई शुरू करा दी।पाकबड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गांवमें पूरी तरह शांति है। किसी तरह का कोई विवाद नहींहै। खुदाई का कार्य जारी है। दोपहर तक पूरा होने की उम्मीद है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!