
जमानिया। सुहवल थानाक्षेत्र के मलसा चट्टी पर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के के मिनी बैंक (सहज जनसेवा केंद्र) में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने चार हजार रूपया नगदी सहित लाखों रूपये के सामान पर हाथ साफ कर लिया। अगली सुबह घटना की जानकारी मिलते ही दुकान के सामने ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दुकान में चोरी के घटना से इलाके के लोगों में भय व्याप्त है।
स्थानीय थानाक्षेत्र के चितावनपट्टी के निवासी अबूलैस अहमद पूर्व सैनिक हैं। बीते एक वर्ष से मलसा चट्टी पर सहज जनसेवा केंद्र की फ्रेंचाइजी का संचालन कर रहे थे। रोजाना की तरह सोमवार देर शाम दुकान के चैनल में ताला लगाकर घर चले गये। देर रात किसी समय चोरों ने छत के सहारे मकान में पीछे से घुसकर दुकान के चैनल का ताला तोड़ दिया। दुकान के काउंटर में रखा चार हजार रूपया नगदी, एलसीडी, टैबलेट, डीबीआर, सीसीटीवी कैमरा, फिंगर प्रिंटर, राउटर पर हाथ साफकर फरार हो गये। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सहज जनसेवा केंद्र संचालक को दी। मौके पर पहुंचे संचालक का दुकान के अंदर का नजारा देख पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने बताया कि, दुकान में रखा चार हजार रूपया नगदी सहित लाखों रूपये के इलेक्ट्रानिक का सामान चोरी हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।