गाजीपुर

मकर संक्रांति पर भाजपा नेता आदित्य सिंह ने महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी का किया दर्शन-पूजन

https://purvanchalnews.com/wp-content/uploads/2025/01/84ce6664-5e0c-4d7c-8d0d-f7da614e91ed-1.jpg
गाजीपुर। लोक आस्था, समरसता और जगत पिता भगवान सूर्य की उपासना के पावन पर्व ‘मकर संक्रांति’ (खिचड़ी) के अवसर पर भाजपा नेता आदित्‍य सिंह ने गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में शिव अवतारी महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी के दर्शन किया। दर्शन करने के पश्‍चात सीएम योगी और कैबिनेट मंत्री स्‍वतंत्रदेव सिंह ने भी आशीर्वाद लिया। भाजपा नेता आदित्‍य सिंह ने बताया कि गाजीपुर के समृद्धि और विकास एवं शांति के लिए गुरु गोरक्षनाथ जी से आशीर्वाद मांगा। उन्‍होने बताया कि सनातन और आस्‍था का प्रतीक महाकुंभ के संगम में स्‍नान के लिए योगी सरकार ने सुंदर व्‍यवस्‍था किया है। पूरे अमृत स्‍नान में करीब 40 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगाएंगे।
https://purvanchalnews.com/wp-content/uploads/2025/01/6b1905c6-93c3-41e0-8429-56835ad2fba7.jpg
null

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!