[pj-news-ticker]

अन्य खबरेगाजीपुर

गाजीपुर : जिले में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला, 9 निरीक्षक समेत 17 को नई जिम्मेदारी

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज, गाजीपुर

जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने व्यापक स्तर पर फेरबदल किया है। इस तबादले में 9 निरीक्षकों समेत कुल 17 पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

गहमर थाने में लापरवाही के कारण लाइन हाजिर चल रहे अशेषनाथ सिंह को अब न्यायालय सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। वहीं निरीक्षक राजनारायण को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर सुहवल थाने का एसओ बनाया गया है। सुहवल में तैनात राजू को करीमुद्दीनपुर एसओ की जिम्मेदारी दी गई है।

वीरेंद्र कुमार को करीमुद्दीनपुर से हटाकर यूपी 112 का प्रभारी बनाया गया है। राजेश कुमार को यूपी 112 से स्थानांतरित कर मुहम्मदाबाद कोतवाली में अतिरिक्त निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं धर्मेंद्र पांडेय को न्यायालय सुरक्षा से हटाकर डीसीआरबी प्रभारी बनाया गया है।

यशवंत सिंह को डीसीआरबी से विवेचना सेल में भेजा गया है। अशोक कुमार को पुलिस लाइन से विवेचना सेल और सुरेश कुमार को सीओ सिटी कार्यालय से हटाकर साइबर थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह एसआई कमलेश कुमार को प्रॉपर्टी सीजर प्रकोष्ठ से स्थानांतरित कर दुल्लहपुर एसओ बनाया गया है। कृष्णप्रताप सिंह को दुल्लहपुर से बहरियाबाद, दिनेश चंद्र पटेल को बहरियाबाद से एएचटी थाना, और अभिराज सरोज को नगसर हाल्ट से पुलिस लाइन भेजा गया है।


ओमप्रकाश को खुदाईपुरा चौकी प्रभारी से स्थानांतरित कर नगसर हाल्ट एसओ और विजय कुमार को पुलिस लाइन से खुदाईपुरा चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में शिवप्रकाश पांडेय को मंडी समिति चौकी प्रभारी तथा शैलेश राय को करीमुद्दीनपुर थाने में एसएसआई की जिम्मेदारी मिली है।

इस फेरबदल को जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
नाम पुरानी जिम्मेदारी नई जिम्मेदारी

अशेषनाथ सिंह गहमर थाने से लाइन हाजिर न्यायालय सुरक्षा प्रभारी
राजनारायण पुलिस लाइन सुहवल एसओ
राजू सुहवल एसओ करीमुद्दीनपुर एसओ
वीरेंद्र कुमार करीमुद्दीनपुर एसओ यूपी 112 प्रभारी
राजेश कुमार यूपी 112 प्रभारी मुहम्मदाबाद कोतवाली (अतिरिक्त निरीक्षक)
धर्मेंद्र पांडेय न्यायालय सुरक्षा डीसीआरबी प्रभारी
यशवंत सिंह डीसीआरबी विवेचना सेल
अशोक कुमार पुलिस लाइन विवेचना सेल
सुरेश कुमार सीओ सिटी कार्यालय साइबर थाना प्रभारी
कमलेश कुमार (एसआई) प्रॉपर्टी सीजर प्रकोष्ठ दुल्लहपुर एसओ
कृष्णप्रताप सिंह दुल्लहपुर एसओ बहरियाबाद एसओ
दिनेश चंद्र पटेल बहरियाबाद एसओ एएचटी थाना प्रभारी
अभिराज सरोज नगसर हाल्ट पुलिस लाइन
ओमप्रकाश खुदाईपुरा चौकी प्रभारी नगसर हाल्ट एसओ
विजय कुमार पुलिस लाइन खुदाईपुरा चौकी प्रभारी
शिवप्रकाश पांडेय — मंडी समिति चौकी प्रभारी
शैलेश राय — करीमुद्दीनपुर थाने में एसएसआई

[yop_poll id="10"]

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News Ghazipur Uttar Pradesh India
Back to top button
error: Content is protected !!