
Ck4KTFNuYXBjaGF0LzEzLjU0LjAuNTcgKFNNLUEwNjZCOyBBbmRyb2lkIDE1I0EwNjZCWFhTM0FZRzEjMzU7IGd6aXApIFYvTVVTSFJPT00= हाथरस पुरदिलनगर हर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव पर मेला फुल डोल का आयोजन किया गया
- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों का उत्साह और अ द्वितीय था। नगर के विभिन्न जगह पर सजे मंदिरों में भजन गूंजते रहे, जिससे चारों ओर भक्तिमय वातावरण बना रहा। घरों में विशेष पकवान तैयार किए गए और लोगों ने व्रत रखकर पूजा अर्चना की। शनिवार की रात 12:00 बजे मंदिरों में घंटे घड़ियाल की गूंज सुनाई दी। हर जुबान पर “हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की” के जयकारे गूंजने लगे। कहीं दूध दही से अभिषेक किया गया, तो कहीं केक काटकर भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन का उत्सव मनाया गया। पूरा कस्बा इस अद्भुत
अवसर पर झूम उठा।
- कस्बे के शाम होते रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाने लगे।
- कस्बे के मुरलीमनोहर मंदिर, मुख्य बाजार का हनुमान मंदिर,मोहल्ला गढ़ काली माता मंदिर,बालाजी मंदिर,श्री राम मंदिर सहित सभी गलियों और मोहल्लों में झाड़ियों,गुब्बारों और रंगीन रोशनी से सजावट की गई।
- मोहल्ला गढ़ पर कुशवाह धर्मशाला में झाकियों की प्रस्तुति की गई जिसमें दर्जन भर झाकियां बनाई गई काफी संख्या में लोग झाकियों को देखने के लिया आए।पुरदिलनगर कस्बा में जन्माष्टमी के उत्सव मे फूल डोल मेला का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मां काली की आरती करके विधायक वीरेंद्र सिंह सुरेश आर्य नगर अध्यक्ष हर्ष कांत कुशवाहा राणा जी द्वारा शुभारंभ किया गया आगे काली की झांकी तलवारबाजी का कर्तव्य दिखाते हुए चल रही थी दूसरे नंबर पर श्री कृष्णा लड्डू गोपाल जी का डोला श्री राम दरबार भीष्म पितामह हनुमान जी की झांकी राधे कृष्ण की झांकी
ClUKTFNuYXBjaGF0LzEzLjU0LjAuNTcgKFNNLUEwNjZCOyBBbmRyb2lkIDE1I0EwNjZCWFhTM0FZRzEjMzU7IGd6aXApIFYvTVVTSFJPT00QvomFrO0B सांवरे कन्हैया की झांकी जगन्नाथ भगवान की झांकी खाटू श्याम की झांकी भोले जी की झांकी10 झांकी मोहल्लागढ़ काली माता मंदिर से प्रारंभ होकर मेन बाजार में होते हुए जगह-जगह काली की आरती की गई जवाहर चौक पर डॉक्टर सुशील द्वारा काली मां की आरती मेला का समापन अंबेडकर तिराह पर पहुंचकर समापन हुआ
एसडीएम धर्मेंद्र चौहान सीईओ जेन अस्थान थाना प्रभारी विजय सिंह चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह जिसमें सभी पुलिस वाल अधिकारी मौजूद रहे सभासद विनित कुमार जाखेटिया भूपेंद्र चौधरी महावीर रामगोपाल गौरीशंकर ऋषिकांत चंद्रकांत कुशवाहा रवि कुशवाहा हिंदूवादी नरेंद्र आर्य विश्व शर्मा राधेश्याम की साड़ी ओम प्रकाश गुप्ता लोकेंद्र जाखेटिया भोला भंडारी कमल कवरा अनिरुद्ध व्याणी वरुण राठी सूरजपाल बघेल अन्य सभी नगर वासी उपस्थित रहे
1