
“वंदे भारत लाईव्ह न्युज “। जिल्हा प्रतिनिधी:-डॉ.पंजाबराव खाडे. संपर्क:-8806356595. ‘अकोला स्थित जागतिक दर्जाप्राप्त। “बिरला ओपन माईंड स्कूल” मे स्वातंत्र्य दिन के उपलक्ष मे राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम मा.श्री.प्रविण भाई खाडे.द्वारा हर्षोल्लास मे संपन्न’….! हमारे देश के कल की धरोवर छोटे बच्चोंने अपने गुणोंके प्रदर्शन करते हूवे। कविता,भाषण तथा नृत्य मे सहभाग लेकर अपने कलासे श्रोता गणोको मंत्रमुग्ध कीया। कार्यक्रम आद्यक्षता करते हूवे डॉ.पंजाबराव खाडे. द्वारा कल की पिढी अपने पुर्वंज जिन्होने अपने घरबार त्याग अपने प्राणों की आहुती देकर ‘भारत’देश को आझाद कराया।आज हम जो आझादी मे जीवन यापण कर रहे है वह कर्ज है हम सब भारतिय पर। वह आझादी अबाधित रहे ईस लिऐ हमे अपने देश,समाज के प्रती सजक, कृतज्ञता व्यक्त करनीही चाहिये। सौ.डॉ.वैशाली मेम ने अपने विचार प्रस्तुत करते हूवे देश के प्रती अपनी कर्तव्यता,तथा अधिकार पर अपने विचार प्रकट कियें। संपुर्ण स्कूल स्टाप ने द्वारा बच्चोके कलागुणोंको पहचानते हूवे बच्चोंके कला,गुणोंको निखारा। यह छोटे,छोटे बच्चोंका रंगारंग कार्यक्रम देख श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर कार्यक्रम का आस्वाद लिया। कार्यक्रमका सफल आभार प्रदर्शन श्री.राजुरकर सर द्वारा किया गया। ……!