
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
लखनऊ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने में किसी भी तरह की दिक्कत झेल रहे किसानों के लिए अब खुशखबरी है। उनकी शिकायतों और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कृषि निदेशालय उत्तर प्रदेश (पीएम किसान प्रकोष्ठ) ने लखनऊ स्थित कृषि भवन में कॉल सेंटर की शुरुआत की है।
इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक कॉल सेंटर का लैंडलाइन नंबर 0522-2983543 जारी किया गया है। किसान इस नंबर पर फोन करके योजना से जुड़ी अपनी किसी भी समस्या का समाधान पा सकते हैं। कॉल सेंटर का संचालन केवल राजकीय कार्यदिवसों (सोमवार से शुक्रवार) में सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जाएगा।
शिकायतों का होगा त्वरित निस्तारण
अपर कृषि निदेशक (भूमि संरक्षण) एवं पीएम किसान योजनाधिकारी डाॅ. रमेश कुमार मौर्य ने बताया कि कॉल सेंटर से किसानों की समस्याओं का निवारण शीघ्रता से होगा। अब किसानों को योजना से जुड़ी दिक्कतों को लेकर बार-बार विभागीय कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
किसानों ने जताई खुशी
गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जिलों के किसानों ने इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि अब शिकायतों का त्वरित समाधान होने से समय और धन की बचत होगी। साथ ही योजना का लाभ समय पर मिल सकेगा।
अधिकारियों को भेजी गई सूचना
जारी आदेश की प्रतिलिपि सभी जनपदीय उप कृषि निदेशकों, मंडलीय संयुक्त कृषि निदेशकों एवं कृषि निदेशक के व्यक्तिगत सहायक को भेजी गई है। ताकि प्रत्येक जिले में किसानों तक इस सुविधा की जानकारी पहुंच सके।
🔔 “तो किसानों के लिए बड़ी खबर… पीएम किसान योजना की शिकायतों का निवारण अब सिर्फ एक कॉल पर… नंबर नोट कर लीजिए – 0522-2983543।”