A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र के बसहिया गांव में किया गया पैदल गश्त एवं अपराधियों का सत्यापन

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा मय पुलिस फोर्स जनपद के थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र के बसहिया गांव में पैदल गश्त करते हुए गोतस्करी में संलिप्त अपराधियों के घर जाकर सत्यापन के दौरान 9 हीस्ट्रीशीटरों का भौतिक सत्यापन कराया गया एवं मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना, चौकी प्रभारी सिंधुआ व बीट प्रभारियों को इन पर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।गोतस्करी के संबंध में बसहिया गांव में कुल 05 गैंग पंजीकृत है। इन सभी का सत्यापन कराया गया तथा इन पर कड़ी निगरानी रखते हुए निरोधात्मक कार्यवाही कराये जाने हेतु प्र.नि. कोतवाली पडरौना को निर्देशित किया गया। गोतस्करी करने वाले अपराधियों के चल/अचल संपत्ति का भौतिक सत्यापन कराते हुए जानकारी ली गयी तथा प्र0नि0 कोतवाली पडरौना को विभिन्न अपराधियों के द्वारा अवैध रुप से अर्जित किये गये संपत्तियों के संबंध में 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए उनके संपत्तियों को जब्तीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया एवं अपराधियों एवं उनके परिजनों के संबंध में महत्तवपूर्ण जानकारी अभिलेखित करवाया गया।

गोतस्करी के अभियुक्तों का सत्यापन कराते हुए इनपर गैंगेस्टर, गुण्डा, एचएस एवं गैंग पंजीकरण कराये जाने हेतु प्र0नि0 कोतवाली पडरौना को निर्देशित किया गया।
गोतस्करी में संलिप्त अपराधियों के घरों/वाहनों का सत्यापन पुलिस अधीक्षक मय टीम द्वारा किया गया एवं अपराध से अर्जित संपत्ति आदि को कुर्क कराने जाने हेतु प्र.नि0.कोतवाली पडरौना को निर्देशित किया गया। सत्यापन के दौरान लापता हीस्ट्रीशीटरों का नंबर प्राप्त करते हुए फर्द “अ” व “ब” काटने आदि के संबंध निर्देशित किया गया एवं इनके संपत्ति की जानकारी एकत्रित करने हेतु भी संबंधित को निर्देशित किया गया।

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!