गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले मे राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स परतियोगिता मे विजयी खिलाड़ियो के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष मे समाज कल्याण विभाग के द्वारा किया गया। इस समारोह मे विजयी खिलाड़ियों को फूलमाला पहनाकर गुलाब के पुष्प भेंट किए गए। जिला कलेक्टर लीना मंडावी जी ने सभी खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाऐ और बधाई दी। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जीपीएम जिले मे खेलों के लिए एक अच्छा माहौल है। आप सभी इसी तरह से खेलों मे प्रदर्शन करते हुए अपना और जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें। राजधानी रायपुर मे स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स मैदान मे आयोजित 15वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे जीपीएम जिले के 13 दिव्यांग एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 27 मैडल जीते हैं। इनमे 13 गोल्ड,10 सिल्वर, और 4 ब्रांज मैडल शामिल है। परथियोगिता मे ग्राम गिरवर से विनेश कुमार, डोंगरिया सै वेद साहू, कमल मांझी, भसकुरा से ओमवती,कोलबिरा से कौशल्या पोरते, सिलवारी से सोमेश्वर सिंह,झाबर से सोनवती, कुम्हारी से दुलारीराज पोरते, अमगांव से पूजा मरावी,फूलकुंवर, लालबहादुर मड़ई से भाग लिए। जिसमे भाला फेंक,लंबीकूद,गोला फेंक, तवा फेंक, 100मीटर, 200मीटर 400मीटर दौड़ मे भाग लेकर पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
2,501 Less than a minute