A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेहरियाणा

मिड डे मील कुक की सेवानिवृति पर किया गया विदाई समारोह।

मिड डे मील कुक की सेवानिवृति पर किया गया विदाई समारोह।

लोकेशन कालावाली

रिपोर्टर इंद्रजीत

खंड ओढ़ा के प्राथमिक विद्यालय मिठड़ी में मिड डे मील वर्कर बलजीत कौर की सफलतापूर्वक तीस वर्ष की सेवा के उपरांत बहुत ही मान और सम्मान के विदाई समारोह आयोजित किया गया।यह विदाई समारोह एक परम्परा से हटकर किया गया, प्राय देखने में आता है कि किसी विभाग का अधिकारी जब रिटायर्ड होता है। तो सब अधिकारी को खुश करने के लिए भव्य व महंगे आयोजन करते हैं।इस परम्परा को तोड़ते हुऐ प्रथमिक विद्यालय मिठड़ी के स्टाफ ने एक अनोखा उदाहरण पेश किया है।
विद्यालय की मुख्य शिक्षिका श्री मति तेजपाल कौर ने अपने संबोधन में बताया कि. “हमारी प्रगति की परीक्षा यह नहीं है कि हम उन लोगों की बहुतायत में और वृद्धि करते हैं जिनके पास बहुत कुछ है; बल्कि हमारा प्रयास यह होना चाहिए हम उन लोगों के सम्मान के लिए पर्याप्त प्रदान करें जिनके पास बहुत कम है। कुक बलजीत कौर के बच्चों को खाना परोसने पर बहुत प्यार करते थे, और एक मां का प्यार पाते थे। पूरा स्टाफ बलजीत कौर के शांत और मिलनसार स्वभाव के कायल थे। बलजीत कौर को स्टाफ की और से सोने की चूड़ियां भेंट की गई और गाजे बाजे के साथ घर तक छोड़ कर आऐ। सरपंच कुलदीप कौर ने बताया कि गरीब और बिना पढ़ी लिखी कच्चे कर्मचारी का सेवानिवृति का ऐसा कार्यक्रम पहली बार देखा है जिसका पूरा श्रेय स्टाफ को जाता है।इस मौके पर अध्यापिका मनदीप कौर,अमरीक राय पंच अमृतपाल सिंह, हरदीप सिंह ,सतपाल सिंह,अमरीक सिंह एस एम सी प्रधान रानी कौर सदस्य कश्मीर सिंह,संतोष कुमार परवीन कुमार व गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!