रातई रोड पर हुआ हादसा
तेज रफ़्तार ट्रेक्टर ट्रॉली ने वाईक चालक को मारी टक्कर
वाईक चालक की मौक़े पर मौत
वाईक चालक ओम सहरिया निवासी हथवारी एवम अन्य दिलकुश सहारिया ईसाटोरी से अपने गांव जा रहे है वहीं सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी मौके पर पहुंचे
चौकी प्रभारी शम्भु दयाल मीणा ने बताया कि दोनों को 104 बुलाकर अस्पताल भेज दिया गया है ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर फरार है आगे की कार्यवाही जारी है