कुलदीप बने सीओ सिविल लाइंस, झा को हाईवे की कमान
एसएसपी सतपाल अंतिल ने दो सीओ के कार्यक्षेत्र में बदलावकिया है। नए आदेश के बाद कुलदीप कुमार गुप्ता को सीओसिविल लाइंस की जिम्मेदारी दी गई है। सीओ सिविल लाइंसरहे अर्पित कपूर को लखनऊ के लिए रिलीव कर दिया गया,इसके अलावा पुलिस लाइन में चल रहे एएसपी आईपीएसरोहन झा को सीओ हाईवे की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिसमुख्यालय ने बीते दिनों आदेश जारी कर सीओ सिविल लाइंसअर्पित कपूर को लखनऊ में सीओ सीएम सुरक्षा के पद परट्रांसफर कर दिया था। बुधवार को एसएसपी सतपाल अंतिलने उन्हें लखनऊ के लिए रिलीव कर दिया। उनके स्थान परसीओ हाईवे कुलदीप कुमार गुप्ता को सीओ सिविल लाइंसकी जिम्मेदारी सौपी गई है, गुरुवार को उन्होंने कार्यभारग्रहण कर लिया। सीओं कुलदीप कुमार गुप्ता ने कहा किफरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण औरअपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता रहेगी। लंबित जांच औरविवेचनाओं को पूर्ण कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा।एसएसपी सतपाल अंतिल ने एएसपी लाइन का काम देख रहेआईपीएस रोहन झा को सीओ हाईवे की जिम्मेदारी सौपी है।