A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

कूमल लगाकर डिलिवरी कंपनी के 2.10 लाख उड़ाए, केस दर्ज

कूमल लगाकर डिलिवरी कंपनी के 2.10 लाख उड़ाए, केस दर्ज

कटघर थाना क्षेत्र में स्थित लॉजिस्टिक की डिलीवरी कंपनी केऑफिस में कृमल लगाकर चोरों ने 2.10 लाख रुपये का मालपार कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरूकर दी है। हरियाणा के हिसार निवासी मनोज कुमार डिलीवरीलिमिटेड कंपनी में एआईएल के पद पर तैनात हैं। मनोजकुमार कटघर के पीतलनगरी कमला विहार में रहते हैं। वहींपर कंपनी की ऑफिस भी स्थित है। मनोज कुमार ने पुलिसको तहरीर देिकर बताया कि सोमवार सुबह छह बजे वह अपनेसहकर्मी शिवकुमार और अंकित के साथ पीतलनगरी स्थितकंपनी के ऑफिस पहुंच कर ताला खोले तो ऑफिेस के लॉकरके पास की दीवार टूटी मिली। कमरे में आलमारी का ताला

टूआ था और उसका लॉकर गायब था। मनोज कुमार केअनुसार 12 जनवरी की रात ही लॉकर में 2 लाख 10 हजार185 रुपये रखे थे। चोर कूमल लगाकर पूरी नकदी लॉकरसमेत चोरी कर ले गए। चोर ऑफिस में लगी सीसीटीवी कैमरेकी डीवीआर भी चोरी करके ले गए । इस संबंध में एसएचओकटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरीकी रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों का पतालगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!