
नितीश कुमार ने प्रगति यातर के तीसरे चरण के दौरान खगड़िया जिले को बड़ी सौगात दी है. महेशखूंट में 43 करोड़ रूपये की लागत से बने पशु आहार कारखाना का उन्होंने रिमोट के माध्यम से उद्धघाटन किया . इसके बाद उन्होंने महेशखूंट पंचायत के कन्हैया टोला में बनाये गए 20 स्टॉल का जायजा लिया , जीविका भवन का भी किया उद्धघाटन जीविका महिलाओं ने मुख्यमंत्री को शाल और बुक्के से किया सवगत . मुख्यमंत्री को देखने पहुंचें महेशखूंट के लोगों ने हाथ दिखाकर किया स्वागत . लगभग 220 योजनाओं का उद्धघाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी , मंत्री अशोक चौधरी , मंत्री विजय चौधरी आदि मौजूद थे .
महेशखूंट में 43 करोड़ रूपये की लागत से बने पशु आहार कारखाना
सुधा के द्वारा खोले गए इस कारखाना में 300 मीट्रिक टन पशु आहार का उत्पादन प्रतिदिन किया जायेगा | इस पशु कारखाना के खुलने से जिले में रोजगार की संभावना जगी है | इस कारखाना के खुलने से आसपास के लोगों में ख़ुशी दिखाई दे रहा हैं.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चप्पे – चप्पे में दिखा सुरक्षाबल
मुख्यमंत्री नितीश कुमार के आगमन को लेकर महेशखूंट के लोहिया चौक से लेकर एन एच – 31 तक चप्पे चप्पे पर दिखाई दिया बिहार पुलिस और सुरक्षा बल. कोई घटना न घटें इसको लेकर पुलिस ने चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल को तैनात किया था.
मुख्यमंत्री को देखने के लिए उमड़ी भीड़
महेशखूंट में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एन एच – 31 में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी . लोगों ने शोर मचाकर और हाथ दिखाकर मुख्यमंत्री के काफिला को दिखाया . मुख्यमंत्री ने काफिला से ही महेशखूंट के लोगों को हाथ दिखाकर प्रणाम किया.