A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024अजमेरअनूपगढ़अलवरकरौलीकोटागोगामेड़ीङीङवाणा-कुचामनचित्तोरगढ़चुरूजयपुरजैसलमेरजोधपुर ताज़ा खबरदौसाधोलपुरभीलवाड़ाराजस्थानसिरोहीसिरोहीसिवानाहनुमानगढ़

श्री राजपुत करणी सेना की तरफ से पिंडवाड़ा थाने में पदभार ग्रहण करने पर किया स्वागत

पिंडवाडा थाने में आए नए थाना अधिकारी का किया स्वागत

श्री राजपुत करणी सेना की तरफ से सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाने में पद भार ग्रहण करने पर श्री भवानी सिंह जी राजावत का श्री राजपुत करणी सेना की तरफ से स्वागत किया गया जिसमे राजपुत करणी सेना की पूरी टीम ने माला पहनाकर स्वागत किया श्री राजपुत करणी सेना के जिला प्रभारी श्री बलवंत सिंह जी राठौड़ ने हार व साल ओढ़ाकर स्वागत किया गया भवानी सिंह जी उदयपुर से ट्रांसफर हो कर पिंडवाड़ा थाने में अपना पदभार ग्रहण किया है उन्होंने आमजन में विश्वाश क्षेत्र में बढ़ते अपराध की धरपकड़ के लिए ठोस कदम उठाए जायेंगे जिसमे राजपुत करणी सेना के जिला प्रभारी श्री बलवंत सिंह जी,आबू पिंडवाड़ा अध्यक्ष अजीत सिंह जी, प्रवीण सिंह जी,प्रभु सिंह काबावत जिला मीडिया प्रभारी, प्रेम सिंह सोलंकी ,मदन सिंह जी,दिलीप सिंह , फतेह सिंह सभी कार्यकता मौजूद थे

Back to top button
error: Content is protected !!